उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र 2021: अप्लाई ऑनलाइन

Uttarakhand Jaati Praman Patra Apply Online | उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन | उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र एप्लीकेशन स्टेटस

देश में कुछ ऐसे वर्ग के नागरिक हैं जो आज भी प्रगति नहीं कर पाए हैं। ऐसे सभी नागरिकों के लिए सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है एवं उनको विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत आवेदन करने के लिए पात्रता में छूट प्रदान की जाती है। इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को जाति प्रमाण पत्र बनवाना होता है। यह प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप से काम करता है। आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहे हैं जैसे कि इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि। तो यदि आप उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

Uttarakhand Jaati Praman Patra

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए वह सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं जो उत्तराखंड के मूल निवासी हैं एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग से संबंधित है। इस प्रमाण पत्र के माध्यम से प्रदेश के नागरिक विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा नागरिकों को पात्रता में छूट का लाभ भी प्रदान किया जाता हैं। यह प्रमाण पत्र विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में भी उपयोग किया जाता है। जिसके माध्यम से सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।

यह प्रमाण पत्र अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़े वर्ग से जुड़े समुदाय के नागरिकों को विशेष प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से बनवाया जाता है। राज्य के नागरिकों द्वारा जाति प्रमाणपत्र ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से बनवाया जा सकता है। यदि नागरिक ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो यह आवेदन e-district पोर्टल के माध्यम से घर बैठे किया जा सकता है।

महत्वपूर्ण दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय का प्रमाण
  • आयु का प्रमाण
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • राशन कार्ड की फोटो कॉपी
  • पिता का जाति प्रमाण पत्र
  • एप्लीकेशन फॉर्म
  • सेल्फ डिक्लेरेशन एफिडेविट
  • वोटर आईडी कार्ड
  • बिजली का बिल
  • ग्राम प्रधान द्वारा लिखित प्रमाण पत्र
  • परिवार रजिस्टर की फोटो कॉपी
  • निवास प्रमाण पत्र

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको आवेदक पंजीकरण के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।आवेदक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पता
  • डिस्ट्रिक्ट
  • तहसील
  • ईमेल आईडी
  • कैप्चा कोड
  • अब आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी आपको ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको एक्टिव अकाउंट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगइन करना होगा।
  • अब आपको जाति प्रमाण पत्र के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने आवेदन पत्र खुलकर आएगा।
  • आपको इस आवेदन पत्र में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए आप को राजस्व विभाग या फिर तहसील से संपर्क करना होगा।
  • आवेदन पत्र प्राप्त करने के पश्चात आपको आवेदन पत्र में पूछे गए सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को आवेदन पत्र से अटैच करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको यह आवेदन पत्र संबंधित विभाग में जमा करना होगा।
  • इस प्रकार आप उत्तराखंड जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।
Sharing Is Caring:

Leave a Comment