नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021-22 Nrega Job Cards

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट को अधिकारिक रूप से ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है | देश के जो इच्छुक लाभार्थी नरेगा कार्ड सूची तथा उस सूची में अपना नाम देखना चाहते है तो वह MGNREGA की Official Website पर जाकर आसानी से Online देख सकते है | केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही मनरेगा योजना (MNREGA Yojana) पूरी तरह से रोजगार पर केंद्रित एक सरकारी योजना है | NREGA Job Card List 2021 का उपयोग करके आप अपने गांव / शहर के लोगों की पूरी सूची देख सकते हैं जो आगामी वित्तीय वर्ष में MGNREGA के तहत काम करेंगे।

NREGA List 2021 – नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम 2005 (Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act 2005 MGNREGA) देश के गरीब परिवारों को नौकरी कार्ड प्रदान करता है  जिनमें जॉब कार्ड धारक या NREGA लाभार्थी द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सभी जानकारी शामिल होती है | प्रत्येक वर्ष लाभार्थियों के लिए एक नया नरेगा कार्ड तैयार किया जाता है | अगर आप भी NREGA Job Card 2021  बनवाना चाहते है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | कोई भी उम्मीदवार जो नरेगा के योग्यता और मानदंड को पूरा करेगा  वह NREGA Job Card के लिए आवेदन कर सकता है।

NREGA Job Card List 2021 Highlights

योजना का नामनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
इनके द्वारा शुरू की गयीकेंद्र सरकार द्वारा
लाभार्थीसभी राज्यों के नरेगा जॉब कार्ड धारक
विभागभारत के ग्रामीण विभाग सरकार का मंत्रालय
लिस्ट देखने का तरीकाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://nrega.nic.in/netnrega/home.aspx

यूपी मनरेगा मजदूरों के लिए आवास, पेंशन तथा चिकित्सा लाभ

अब उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मनरेगा मजदूरों को भी निर्माण श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित की गई 15 योजनाओं के लाभ पहुंचाए जाएंगे। यह फैसला उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। यह लाभ उन मजदूरों को मिलेगा जिन्होंने 1 वर्ष में काम से कम 90 दिन मनरेगा के अंतर्गत कार्य किया है। सरकार द्वारा सभी लाभार्थियों की सूची तैयार की जा रही है और सभी लाभार्थी मजदूरों को कल्याण बोर्ड में पंजीकृत किया जाएगा। मनरेगा मजदूरों को निर्माण श्रमिकों के लिए संचालित 15 योजनाओं का लाभ पहुंचाया जाएगा। सभी मनरेगा श्रमिकों का विवरण मनरेगा पोर्टल से कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल पर ऑनलाइन भेजा जाएगा। इन सुविधाओं में आवास, शौचालय, पेंशन, चिकित्सा आदि जैसी सुविधाएं शामिल की गई है। इस योजना के अंतर्गत निम्नलिखित 15 योजनाओं का लाभ मनरेगा कामगारों को प्रदान किया जाएगा।

  • शौचालय सहायता योजना
  • आवास सहायता योजना
  • कामगार गंभीर बीमारी सहायता योजना
  • कौशल विकास तकनीकी प्रमाणन एवं उन्नयन योजना
  • विकलांगता सहायता एवं अक्षमता पेंशन योजना
  • निर्माण कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना तथा निर्माण कामगार मृत्यु
  • मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
  • संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
  • कन्या विवाह सहायता योजना
  • मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना
  • सौर ऊर्जा सहायता योजना
  • महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
  • आवासीय विद्यालय योजना
  • चिकित्सा सुविधा योजना

नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट बैलेंस देखने की प्रक्रिया

अभी नरेगा के अंतर्गत अकाउंट बैलेंस देखने की कोई भी प्रक्रिया नहीं है। यदि सरकार द्वारा अकाउंट बैलेंस चेक करने की कोई भी प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर सक्रिय की जाएगी तो हम आपको इस लेख के माध्यम से जरूर सूचित करेंगे। इसके लिए आपको हमारे इस लेख से जुड़े रहना होगा।

नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट प्रक्रिया

सभी अकुशल श्रमिकों को नरेगा के अंतर्गत काम प्रदान किया जाता है। जिसके लिए उन्हें पेमेंट की जाती है। यह पेमेंट डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के माध्यम से सीधे श्रमिक के बैंक अकाउंट पर भेजी जाती है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए लाभार्थी का बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता होना अनिवार्य है और यदि लाभार्थी का अकाउंट नहीं है तो वह नरेगा जॉब कार्ड को दिखा कर अपना अकाउंट खुलवा सकता है। ग्राम पंचायत के द्वारा नरेगा की पेमेंट कैश के माध्यम से भी की जाती है। कैश के माध्यम से केवल उन्हीं इलाकों में पेमेंट की जाती है जहां पर बैंक या पोस्ट ऑफिस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। कैश के माध्यम से नरेगा पेमेंट लेने के लिए राज्य सरकार से अनुमति लेना अनिवार्य है।

मनरेगा जॉब कार्ड की पात्रता

  • आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • इस योजना के तहत आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ज्यादा होनी चाहिए।
  • आवेदक अकुशल श्रम के लिए स्वयंसेवक होना चाहिए।
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • मोबाइल नंबर
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र

नरेगा जॉब कार्ड सूची 2021 ऑनलाइन कैसे देखे / डाउनलोड कैसे करे?

जो इच्छुक लाभार्थी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2021 में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आपको MGNREGA की Official Website पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Reports का एक ऑप्शन दिखाई देगा | आपको Job Card ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको एक ऑप्शन दिखाई देंगे आपको State Wise के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • इस पेज पर आपको भारत से सभी राज्यों के नाम आ जायेगे | आपको जिस भी प्रदेश की सूची देखनी है उस पर क्लिक करे |
  • क्लिक करने के बाद आपको अगले पेज पर कुछ जानकारी भरनी होगी | जैसे financial year, district block,पंचायत आदि का चयन करना होगा  | सभी जानकारी भरने के बाद आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना होगा |
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपके समाने अगला पेज खुलेगा | इस पेज पर आपको Job Card number /employed registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने पूरी लिस्ट खुल जाएगी | इसके पश्चात आपके सामने लिस्ट खोज जाएगी इस लिस्ट में आपको अपने नाम के आगे कार्ड नंबर पर क्लिक करना होगा |
  • नंबर पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आपकी पूरी जानकारी आ जाएगी और आप इस लिस्ट को देखने के साथ साथ यही से डाउनलोड भी कर सकते है |

प्रोजेक्ट उन्नति लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा।
  • इस पेज पर आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपके सामने लॉगइन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस लॉगइन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप प्रोजेक्ट उन्नति लॉगिन कर पाएंगे।

स्टेट वाइज मनरेगा यूजर रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • इसके पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।
  • इस पेज पर आप स्टेट वाइज जन्मनरेगा यूजर रिपोर्ट देख सकते हैं

स्टेट डाटा एंट्री रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।
    • राज्य
    • साल
    • रोल
    • यूज़र आईडी
    • पासवर्ड
    • सिक्योरिटी कोड
  • अब आपको लॉगिन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको व्यू स्टेट डाटा एंट्री रिपोर्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

डाटा एंट्री लोगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको मनरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको डाटा एंट्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा जिसमें आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी।फाइनेंशियल ईयर
  • यूजर आईडी
  • पासवर्ड
  • सिक्योरिटी कोड
  • इसके पश्चात आप को सबमिट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आप डाटा एंट्री लॉगिन कर पाएंगे।

नरेगा जॉब कार्ड के आवेदन कैसे करे – NREGA Card Registration

देश के जो इच्छुक लाभार्थी अपना मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे |

  • सर्वप्रथम आवेदक को मनरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा |
  • इस होम पेज पर आपको Gram Panchayat का सेक्शन दिखाई देगा आपकी इस सेक्शन में से Data Entry के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा |
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको अपना स्टेट को चुनना होगा | स्टेट चुनने के बाद एक नया पेज खुलकर आ जायेगा |
  • इसके बाद आपके सामने लॉगिन फॉर्म खुल जायेगा | इस फॉर्म में आपको Financial Year , District , Block , Panchayat , User ID ,Password ,कैप्चा कोड आदि को चुनना होगा |
  • इसके बाद आपको लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा |
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको Registration & Job Card के विकल्प पर क्लिक करना होगा |
  • क्लिक करने के बाद आपको आपको BPL Data के विकल्प पर क्लिक करना होगा |  विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा |
  • इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी जैसे गांव , परिवार के मुखिया का नाम , मकान संख्या , वर्ग , पंजीकरण की तारीक, आवेदक का नाम ,लिंक ,आयु आदि भरनी होगी |
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको save के बटन पर क्लिक करना होगा | सेव करने के बाद आपके सामने नया पेज खुल जायेगा | इस पेज पर आपको आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा और फिर आपको अपनी फोटो अपलोड करनी होगी |

पेमेंट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
  • होम पेज पर आपको पेमेंट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा इसमें आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जैसे ही आप लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे पेमेंट परफॉर्मेंस डैशबोर्ड आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।
  • इसके बाद सेव फोटो में क्लिक करके इसे सेव कर लेंगे | इसके बाद जब कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड करके ले सकते है |

महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) भुगतान प्रक्रिया

नरेगा जॉब कार्ड के अंतर्गत भुगतान कार्ड धारक के बैंक खाते में किया जाएगा। यह भुगतान उसी बैंक खाते में किया जाएगा जो जॉब कार्ड में उल्लिखित है। यदि मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले व्यक्ति का बैंक अकाउंट नहीं है तो उसे अपना बैंक अकाउंट खुलवाना अनिवार्य है। कभी-कभी भुगतान कैश में भी किया जाता है। कैश भुगतान केवल उसी स्थिति में किया जाएगा जब बैंक या पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भुगतान करना संभव नहीं होगा।

Contact Information

हमने अपनी इस लेख के माध्यम से आपको नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर दी है। यदि आप अभी भी किसी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके या ई मेल करके अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। हेल्पलाइन नंबर 1800111555 है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment