CSC Pay App: दोस्तों अगर आप एक CSC Vle है| या Common Service Center संचालक है| तो आप सभी के लिए बहुत बड़ी गुड न्यूज है कि अब CSC SPV ने Google Pay, Phone Pay, Amazon Pay, Paytm आदि के जैसे ही CSC Pay Payment App Launch किया है| जिसके माध्यम से CSC Vle अपने Center पर आने वाले किसी भी ग्राहक अथवा CSC E Store से Product order करने वाले लोगो से Online Payment ले सकते हैं|

How to Download CSC Pay App in Mobile
फ़िलहाल CSC Pay Mobile app Download के लिए उपलब्ध नहीं है| मौजूदा समय में CSC Pay के माध्यम से देश के लगभग 2 Lac CSC Centers को जोड़ा गया है| जहां CSC Pay QR Code के ज़रिए किसी भी Payment App के माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा| साथ ही बहुत जल्द इस CSC pay App ko गूगले प्ले स्टोर में उपलब्ध करवा दिया जाएगा जहां से इसे Download कर आप अपने बैंक खाते से जोड़ सकते है|

CSC pay app UPI ID
CSC PAY, National Payments Corporation of India (NPCI) के साथ मिलकर UPI Payment को स्वीकार करता है! यूज़र्ज़ अपने सुविधा अनुसार [email protected] UPI ID बना कर Online Payment Transaction using CSC pay or any Other app कर सकते है|

CSC Launched CSC Pay UPI Wallet QR Code

Benefits Of CSC pay
- डिजिटल लेन देन से कार्य आसान
- प्रत्येक लेन देन का हिसाब किताब
- बैंक में नकद पैसे जमा करने जाने का झंझट नहीं
- बैंक मी Direct पैसा पाहुच जाएगा
- प्रत्येक Transaction पर Rewards And cashback
CSC Vle को मिल सकता है काम
इस CSC Pay के QR Code को Vle के गाँव शहर में मौजूद सभी दुकान दारो को इसके बारे में जागरूक कर उनका CSC pay Account बना कर उनके दूकान पर CSC pay Sticker लगाने पर प्रति Qr Code के हिसाब से भुगतान किया जा सकता है! जो की CSC Vle के लिए एक बड़े काम को कार्य मार्जिन पाने का सुनहरा अवसर हो सकता है!