Download CSC ID Card सभी ग्राहक सेवा केंद्र संचालक VLE भाइयों के लिए CSC ID Card Download 2021 (Digital Seva kendra CSC identity Card Download) करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है Download CSC ID Card
अब कोई भी CSC केंद्र संचालक csc identity card डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से download कर सकता है। आज लगभग भारत के हर एक गांव में सीएससी केंद्र को स्थापित कर दिया गया है और बहुत से ग्राहक सेवा केंद्र संचालक (CSC VLE) इसमें अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं दूरदराज के इलाकों सभी सेवाओं का लाभ भी VLE भाइयों के द्वारा ही दिया जा रहा है, इसीलिए अब इन्हीं भाइयों को पहचान देने के लिए डिजिटल सेवा पोर्टल के द्वारा CSC ID Card Download करने की प्रक्रिया चालू कर दी गई है
CSC ID CARD 2021 (सीएससी आइडी कार्ड)
हेलो दोस्तों स्वागत है हमारे इसने आर्टिकल में आज हम इस पोस्ट में आपको बताने वाले हैं
कि किस प्रकार से आप यदि CSC VLE हैं तो अपना CSC ID CARD किस प्रकार से Download कर सकते हैं
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं सीएससी का नेटवर्क पूरे देश में बहुत ही व्यापक रूप से फैला हुआ है पूरे देश में लगभग हर जगह आपको एक छोटा या बड़ा सीएससी केंद्र तो मिल ही जाएगा और CSC Digital India पहल भारत को ई गवर्नेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए बहुत ही सहायक साबित हुआ है और इन्हीं ग्राहक सेवा केंद्रों (CSC) के संचालक छोटे से छोटे गांव में भी बहुत सारी सेवाएं मुहैया करा रहे हैं ताकि डिजिटल भारत के सपने को साकार किया जा सके और पूरे भारत को इस डिजिटल में दल में शामिल किया जा सके और उसमें संचालक अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं
लेकिन अभी तक केंद्र संचालकों के पास CSC Identity Card 2021 नहीं था इसलिए इन सभी VLE भाइयों को एक मुख्य पहचान दिलाने के लिए सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल द्वारा csc vle id card download की प्रक्रिया ऑनलाइन ही register.csc.gov.in/myaccount/login के माध्यम से अपने अकाउंट में लॉगिन करके आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं Download CSC ID Card
How To Download CSC ID
- CSC VLE CARD Download करने के लिए सबसे पहले आपको इस Website पर जाना होगा

- यहां पर आपको अपना CSC ID डाल कर Login करना होगा !
- फिर अपने फिंगरप्रिंट के माध्यम से खुद को प्रमाणित करना होगा!

- यहां पर आपके सामने आपका Dashboard खुलकर आ जाएगा
- यहां पर आपको Profile, KYC Update, LAT-KYC Update, LAT-Long, Certificate, और ID Card का विकल्प दिखाई देगा

- आपको आईडी कार्ड पर क्लिक करना है और आपके Browser में एक नया Tab खुल जाएगा जहां पर आप का ID Card ओपन हो जाएगा आप उसको प्रिंटआउट करके और लेमिनेशन करके आईडी कार्ड की तरह अपने पास रख लीजिए!
CSC ID Card FAQ (सामान्य प्रश्न)
CSC ID कार्ड क्या है?
सीएससी ग्राहक सेवा केंद्र संचालकों अपने ग्राहकों के सामने अपनी पहचान प्रस्तुत करने के लिए एक नया पहचान पत्र (identity card) जारी किया जाता है जिसे हम CSC ID Card कह सकते हैं
CSC आईडी कार्ड की क्या आवश्यकता है?
अभी कोरोनावायरस की स्थिति में देश में लोकडाउन के चलते अगर आप अपनी सेवा कहीं पर पहुंचाना चाहते हैं तो आप अपना csc identity card साथ रख सकते हैं जिससे आपको अपनी सेवाएं दूसरों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी
CSC ID Card डाउनलोड करने के लिए क्या कोई शुल्क देना पड़ता है?
नहीं! सीएससी आईडी कार्ड डाउनलोड करने के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता आप आईडी कार्ड को सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर लॉगिन करके बिल्कुल फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं
अगर आईडी कार्ड खो जाता है तो आप क्या कर सकते हैं?
आप डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से फिर से नया आईडी कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं