e shram card benefits: ई-श्रम पोर्टल असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ मजदूरों के लिए 12 अंकों का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और ई-श्रम कार्ड जारी करेगा, जो पूरे देश में मान्य होगा. ई-श्रम कार्ड से देश के करोड़ों असंगठित कामगारों को एक नई पहचान मिलेगी. प्रवासी कामगारों को ट्रैक करने में मदद मिलेगी. मजदूरों का डेटा और जानकारी जुटाई जाएगी. सरकार की ओर से देश के सभी श्रमिकों को पहचान पत्र और आधार कार्ड की तर्ज पर उनके काम के आधार पर कैटेगेरी में बांटा जाएगा. इसके जरिये उन्हें सरकारी योजनाओं का फायदा तो होगा ही साथ में रोजगार में मदद मिलेगी.
ई-श्रम पोर्टल (e-SHRAM Portal) के जरिए सरकार का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों को फायदा पहुंचाना है। इनमें निर्माण मजदूरों के अलावा प्रवासी श्रमिक, रेहड़ी-पटरी वाले और घरेलू कामगार आदि शामिल हैं।
वैसे तो इस पोर्टल पर 16 से ऊपर और 60 साल से नीचे की उम्र वाला कोई भी श्रमिक अपना रजिस्ट्रेश करा सकता है, लेकिन देखने में यह आ रहा है कि एक ही परिवार के कई ऐसे लोग पंजीकरण करा रहे हैं,जो कहीं काम नहीं करते। कॉलेज के छात्र-छात्राएं और घरेलू महिलाएं भी रजिस्ट्रेशन के लिए लाइन लगा रही हैं।
e shram card benefits: असंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए केंद्र सरकार ने इस साल अगस्त माह में ई-श्रम (E-SHRAM Portal) पोर्टल लॉन्च किया। इससे असंगठित क्षेत्र के करीब 38 करोड़ कामगारों को फायदा होगा। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले कामगार को एक ई-श्रम कार्ड (e-SHRAM Card) जारी किया जाएगा। इस कार्ड की मदद से रजिस्टर्ड कामगार देश में कहीं भी, कभी भी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। इसके अलावा फ्री दुर्घटना बीमा की मदद भी है। ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों के रजिस्ट्रेशन के लिए 31 दिसंबर तक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। लेकिन इससे पहले जान लें ई-श्रम कार्ड आखिर है क्या और इसे लेने के लिए पात्रता शर्तें क्या हैं
ई श्रम कार्ड के लाभ (e shram card benefits)
- पोर्टल पर पंजीकरण दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देता है।
- अगर कोई श्रमिक ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे 2 लाख रुपये के एक्सिडेंटल इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. इसमें एक साल का प्रीमियम सरकार की ओर से दिया जाएगा. रजिस्टर्ड श्रमिक अगर दुर्घटना का शिकार होते हैं तो उसकी मृत्यु या फिर पूर्ण विकलांगता की स्थिति में वह 2 लाख रुपये का हकदार होगा. वहीं, आंशिक रूप से विकलांग होने पर इंश्योरेंस योजना के तहत एक लाख रुपये दिए जाएंगे.
- पंजीकरण पर श्रमिकों को एक universal account number मिलेगा, जो यह विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन कार्ड आदि की पोर्टेबिलिटी को सरल बनाएगी।
इन बातों का ध्यान रखें
e shram card benefits ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने से पहले कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा। मसलन, कामगार की उम्र 16 से ऊपर और 60 साल से नीचे होनी चाहिए। इसके अलावा कामगार इनकम टैक्स का भुगतान न करता हो। मतलब ये कि अगर कामगार टैक्सपेयर है तो वो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का हकदार नहीं है। वहीं, कामगार ईपीएफओ और ईएसआईसी का सदस्य है तो भी वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकता है। बता दें कि देशभर के 38 करोड़ से अधिक असंगठित कामगार इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इनमें कृषि कामगार, प्रवासी कामगार, गिग वर्कर आदि शामिल हैं।

e-SHRAM कार्ड के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन? (how to register on e-SHRAM portal)
1. किसी भी इंटरनेट ब्राउज़र के सर्च बार में e-SHRAM पोर्टल पेज का आधिकारिक वेब पता – https://www.eshram.gov.in/ टाइप करें.
2. इसके बाद होमपेज पर, “ई-श्रम पर पंजीकरण करें” पर लिंक करें.
3. इसके बाद सेल्फ रजिस्ट्रेशन https://register.eshram.gov.in/#/user/self पर क्लिक करें.
4. सेल्फ रजिस्ट्रेशन पर यूजर को अपना आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर डालना होगा.
5. कैप्चा दर्ज करें और चुनें कि क्या वे कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) या कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) विकल्प के सदस्य हैं और ओटीपी भेजें पर क्लिक करें.
6. इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए बैंक खाता डिटेल आदि दर्ज दें और आगे की प्रक्रिया का पालन करें.