Madhya Pradesh राशन कार्ड लिस्ट

राशन कार्ड लिस्ट एमपी ऑनलाइन डाउनलोड | एमपी राशन कार्ड लिस्ट ऑनलाइन | Madhya Pradesh New Ration Card List | | मध्य प्रदेश एपीएल /बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट | MP Ration Card List

एमपी राशन कार्ड लिस्ट को राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन जारी कर दिया गया है । मध्य प्रदेश के जिन लोगो ने  राशन कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है और वह लाभार्थी सूची में अपना नाम की जांच (Has applied online to get a ration card and he should check his name in the beneficiary list ) करना चाहते है तो वह बीपीएल परिवार पंजीयन एवं प्रबंधन प्रणाली यानि समग्र पोर्टल पर जाकर आसानी से Online  देख सकते है और राशन कार्ड के ज़रिये कई प्रकार के लाभ प्राप्त कर सकते है । आज हम इस लेख के माध्यम से आपको प्रदेश मध्य प्रदेश राशन कार्ड सूची डाउनलोड करने, देखने और प्राप्त करने की विधि की जानकारी प्रदान करने जा रहे है ।

MP New Ration Card List 2021

अब लोगो को कही जाने की आवश्यकता नहीं है अब मध्य प्रदेश के लोग  घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर सरलता से  APL/BPL New Ration Card List 2021 में अपना और अपने परिवार का नाम  देख सकते है । मध्य प्रदेश के जिन नागरिको  का नाम इस लाभार्थी सूची के अंतर्गत आएगा उन लाभार्थियों को राज्य सरकार द्वारा राशन की दुकान पर भेजे जाने वाले खाद्य पदार्थ जैसे चावल ,चीनी ,गेहू , केरोसिन ,दाल आदि रियायती दरों पर उपलब्ध कराया जायेगा । राज्य सरकार ने परिवार की वार्षिक आय के अनुसार  एपीएल, बीपीएल .तथा अंत्योदय सूची में लोगो को (According to the annual income of the family, APL, BPL and classified people in Antyodaya list.) वर्गीकृत किया है |

एमपी राशन कार्ड लिस्ट 2021 में नाम कैसे देखे?

मध्य प्रदेश  के जो इच्छुक लाभार्थी राशन कार्ड लिस्ट एमपी में अपना नाम देखना चाहते है तो वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करे ।

  • सर्वप्रथम आवेदक को समग्र पोर्टल पर जाना होगा । Official Website पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा ।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट का फॉर्म खुल जायेगा । आपको इस फॉर्म में डिस्ट्रिक्ट , Local Body , ग्राम पंचायत , कैप्चा कोड आदि सभी जानकारी भरनी होगी ।
  • सभी जानकारी भरने के बाद Go के बटन पर क्लिक करना होगा ।इसके बाद आपके सामने राशन कार्ड लिस्ट खुल जायेगा ।आप अपने परिवार और अपना नाम देख सकते है ।

Contact

  • ईमेल करें:- [email protected]
  • पता :-सामाजिक न्‍याय संचालनालय 1250, Tulsi Nagar 1250, तुलसीनगर भोपाल (मध्यप्रदेश) Bhopal (M.P.)
  • फोन :- 0755- 2558391
  • फेक्स 2552665
Sharing Is Caring:

Leave a Comment