PM Kisan 10th Instalment of Rs 4000 Payment Status
PM Kisan 10th installment: अगर आप किसान हैं और PM Kisan योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम चेक करना भी जरूरी है.
Pm Kisan Beneficiary List
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत मिलने वाली रकम की किस्त सरकार जल्द ही किसानों के बैंक खातों तक पहुंचाने वाली है. दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है ! की Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana (Pm Kisan Yojana) के भीतर सालाना प्रति किसान 6000 रुपए का भुगतान सरकार द्वारा 2000 हज़ार की तीन किस्तों में किया जाता है!
जिसमें पहली किस्त April- July, दूसरी किस्त August-November और तीसरी December-March के बीच वितरित की जाती है!10वीं किस्त (10th installment) का इंतजार किसानों के लिए अब खत्म होने जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सरकार 15 दिसंबर को दसवीं किस्त के 2,000 रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर कर देगी. किंतु इस बार का यह पेमेंट काफ़ी ख़ास है क्यूँकि कायी किसानो को 2000 की जगह 4000 की Payment मिलने वाली! अब तक केंद्र सरकार देश के 11.37 करोड़ से ज्यादा किसानों के बैंक खातों में सीधे करीब 1.58 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर चुकी है.
which farmers will get? (कौन से किसानो को मिलेंगे)?
सरकार के अकंडो के हिसाब से ऐसे सभी किसान जिहोने 30 september 2021 से पहले Pm Kisan का Registration करवाया है! कुछ किसानों को इस बार 2 के बजाए 4 हजार रुपए मिलेंगे. ये फायदा उन किसानों को मिलेगा जिन्हें अभी तक 9वीं किस्त का फायदा नहीं मिला है. उन तमाम लोगों के खातों में दो किस्तो का पैसा एक साथ पहुंचाया जाएगा. मतलब साफ है कि उनके खाते में 4000 रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे. हालांकि ये यह सुविधा सिर्फ और सिर्फ उन किसानों को ही मिलेगी जिन्होंने 30 सितंबर से पहले रजिस्ट्रेशन कराया होगा.

How To See Name in List? (लिस्ट में नाम कैसे देखें)
अगर आप किसान हैं और PM Kisan योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है तो इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में आपका नाम चेक करना भी जरूरी है.
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in को खोलना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Farmers Corner का विकल्प दिखेगा.
- Farmers Corner के भीतर आप Beneficiaries List के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को को ढूढ़कर सेलेक्ट करें.
- ये सारी चीजें हो जाएं तो Get Report विकल्प को क्लिक करिए. ऐसा करने पर उस इलाके के सभी लाभार्थियों की लिस्ट आपके सामने आ जाएगी और उसमें आप अपना नाम ढूढ़ सकते हैं.
Check installment status (किस्त का स्टेटस)
उसी वेबसाइट पर पहुंचने के बाद दाहिनी तरफ फार्मर्स कॉर्नर (Farmers Corner) पर क्लिक करें. फिर बेनेफिशियरी स्टेटस (Beneficiary Status) विकल्प पर क्लिक करें. ऐसा करने पर नया पेज खुल जाएगा. नए पेज पर अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी दे दी जाएगी.
How to Edit Bank Details In Pm Kisan Samman Nidhi Yojana
- सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in को खोलना होगा.
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको Farmers Corner का विकल्प दिखेगा.
- Farmers Corner के भीतर आप Edit Aadhaar Link के विकल्प पर क्लिक करें.
- एक पेज खुलेगा जहां आप अपना आधार नंबर चेक कर सकते हैं! और जानकारी को सही कर सकते हैं।