Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती 2021 के ऑनलाइन आवेदन आज (10 नवंबर 2021) से शुरू हो गए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान पुलिस विभाग की आधिकारिक वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 03 दिसंबर 2021 तक है।
पुलिस भर्ती (Police Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए राजस्थान में कॉन्स्टेबल की नौकरी (Constable Jobs) पाने का शानदार मौका है। यहां राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल जॉब के लिए 4500 से ज्यादा पदों की बंपर भर्ती (Rajasthan govt jobs) निकाली है। भर्ती की जरूर जानकारी और नोटिफिकेशन का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

Details
Constable GD : 4161 Posts (Non TSP – 3536 Posts, TSP – 625 Posts)
Constable Telecom : 154 Posts
Constable Driver : 100 Posts
Constable Band : 23 Posts

Rajasthan Police Constable Education Qualifications.
Rajasthan Police Constable Bharti 2021 के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास रहेगी.
- Police/Intelligence : Senior Secondary or 12th class pass or equivalent thereof from a recognised school/examining body.
- RAC/MBC Battalion : Secondary or 10th class pass from a recognised school.
- Police Telecommunication : Senior Secondary in Science with Physics & Maths/ Computer Science as subjects by a Board established by law or equivalent, or 10+2 examination declared equivalent there to by the Government.
Age Limit
कॉन्स्टेबल पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य पुरुष उम्मीदवारों का जन्म 01 जनवरी 2004 से 02 जनवरी 1998 के बीच होनी चाहिए। जबकि महिला की जन्म 02 जनवरी 1993 के बाद हुआ होना चाहिए। वहीं कॉन्स्टेबल ड्राइवर पोस्ट के लिए पुरुषों का जन्म 01 जनवरी 2004 से 02 जनवरी 1995 के बीच और महिलाओं का जन्म 02 जनवरी 1990 के बाद हुआ होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।
Application Fee
सामान्य और क्रीमी लेयर ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये और राजस्थान के ओबीसी नॉन-क्रीमी लेयर/ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।
Selection Process
Rajasthan Police Bharti 2021 अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, प्रोफिशिएंसी टेस्ट, फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जायेगा. फाइनल मेरिट लिस्ट अलग-अलग जिलों की मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी. राजस्थान पुलिस भर्ती में हर जिले के लिए अलग-अलग पेपर होगा. इसलिए मेरिट भी हर जिले की अलग-अलग बनेगी. अभ्यर्थी 1 से अधिक जिलों में आवेदन कर सकेंगे. राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा ऑफलाइन ओएमआर शीट आधारित होगी.
- लिखित परीक्षा
- शारीरिक दक्षता & क्षमता
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- फाइनल मेरिट लिस्ट

How To Apply
Online Form Start Date | 10 November 2021 |
Last Date | 03 December 2021 |
Apply Online | Click Here |
Official Notification | Click Here |
Official Website | Click Here |
- CSC Digipay AEPS New Guidelines for Cash Deposit and Withdrawal 2022
- CSC Pay UPI Wallet QR Code – CSC Pay App Download 2022
- CISF Constable Bharti 2022 Apply| सीआईएसएफ कांस्टेबल 1149 पदों पर निकली भर्ती
- How To Add Money in CSC Wallet By Digipay
- SSC GD Constable Answer Key 2021 Download एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर की 2021