SBI CBO Recruitment 2021: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर (सीबीओ) के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। एसबीआई में सीबीओ के कुल 1226 पदों पर भर्ती होगी। इन पदों के लिए आज 9 दिसंबर 2021 से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in या sbi.co.in/careers पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 29 दिसंबर 2021 है। ऑनलाइन फीस का भुगतान 26 दिसंबर तक किया जा सकेगा।
SBI CBO Recruitment education qualification
SBI CBO भर्ती 2021 के लिए कोई भी विषय से ग्रेजुएशन होना या किसी भी विश्वविद्यालय की डिग्री होना अनिवर्य है
SBI CBO Recruitment Age Limit
SBI CBO Recruitment 2021: SBI CBO भर्ती 2021 के लिए उम्र 21 से 30 वर्ष रखी है। यानी अभ्यर्थी का जन्म 1 दिसंबर 2000 से बाद और 2 दिसंबर 1991 से पहले ना हुआ हो। मतलब आपकी उम्र 21 से 30 की होनी चायिये। SCव ST वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष और OBCको तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
SBI CBO Recruitment Application Fee
SBI CBO भर्ती 2021 के लिए आवेदन फीस SC, ST और दिव्यांग के लिये कोई फीस नहीं है लेकिन सामान्य व OBC वर्ग के लिये 750 रुपये रखे गए हैं ।
Important Dates
- रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 9 दिसंबर 2021
- रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि – 29 दिसंबर 2021
- ऑनलाइन फीस भुगतान की अंतिम तिथि – 26 दिसंबर 2021
- ऑनलाइन आवेदन की प्रिंट लेने की अंतिम तिथि – 13 जनवरी, 2022
- परीक्षा तिथि बाद में घोषित होगी।

Salary कितनी रहेगी
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को बेसिक पे 36,000 रुपये से शुरू होगी. डीए, एचआरए, सीसीए, मेडिकल व अन्य भत्ते भी दिए जाएंगे
चयन कैसे होगा
ऑनलाइन लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू।
परीक्षा पैटर्न कैसा होगा
इसकी परीक्षा ऑनलाइन होगी। ऑनलाइन लिखित परीक्षा में दो सेक्शन होंगे। 1.ऑब्जेक्टिव 2.डिस्क्रिप्टव। 2 घंटे के ऑब्जेक्टिव पेपर में 120 अंकों के 120 प्रश्न (इंग्लिश, बैंकिंग, जनरल अवेयरनेस, कंप्यूटर एप्टीट्यूड) पूछे जाएंगे। वहीं डिस्क्रिप्टिव में इंग्लिश राइटिंग ( पत्र लेखन व निबंध ) का टेस्ट लिया जाएगा। यह सेक्शन 50 अंकों का होगा जिसके लिए 30 मिनट दिए जाएंगे।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले उम्मीदवारों को सीबीओ भर्ती के लिये वेबसाइट – https://ibpsonline.ibps.in/sbircbonov21/ पर जाना होगा।
- फिर आपको Click Here For New Registration पे क्लिक करना होगा।और अपनी जानकारी दाल कर। रजिस्टर करें
- Register करने के बाद बनाए गए यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल कर Login करें।
- सभी विवरण देकर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके आवेदन पत्र भरना शुरू करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें, यदि उल्लेख किया गया है और फिर सबमिट पर क्लिक करें।
- अब भविष्य के लिए अपने आवदेन पत्र का प्रिंट ले लें