Two Wheeler Bike Insurance Using CSC Vle Commission

CSC Two Wheeler Bike General Insurance Commission Good News

दोस्तों अगर आप एक CSC Vle / Common Service Center संचालक है! और आपने CSC RAP Insurance Exam या Vle INS exam Pass कर रखा है! तो ऐसे में आप सभी के लिए एक बहुत बड़ी Good News है! अब आप को CSC Digital Seva Portal से ICICI Lombard Two Wheelar Bike Insurance (सी एस सी दो पहिया वाहन बीमा) / General Insurane करने पर आपको 4.5% Additional Comission प्राप्त होगा! जिसका मतलब है की आपको अब प्रत्येक बीमा पॉलिसी जारी करने पर 160 रुपए से लगा के 214 रुपए तक का मार्जिन प्राप्त होगा!

ICICI Lombard Diwali Offer for CSC Vle

1st oct 2021 से सभी Rap Insurance Exam / INS Exam Qualified Vle भाई CSC ICICI Lombard के माध्यम से बनाए गए सभी दो पहिया /चार पहिया वाहन बीमा पर नेट प्रीमीयम पर मिलने वाले 15% कमिश के साथ अब 4.5 Addional Comission अर्जित करेंगे! अर्थात् यदि कोई CSC Vle एक बीमा पॉलिसी जारी करता है! जिसका नेट प्रीमीयम 11oo रुपए है ! तो उसे अब 165 रुपए की जगह 214 रुपए का कमीशन प्राप्त होगा!

Note: उपरोक्त स्कीम Moter Third Party Insurance Policy पर मान्य नहीं है!

CSC Vle को 4.5% Addional Comission का लाभ कैसे मिलेगा

मौजूदा समय में CSC Portal से बनायी गयी प्रत्येक Policy के नेट प्रीमीयम का 15% Vle Comission पॉलिसी बनाते समय पहले ही उसके Wallet से नहीं काटा जाएगा! और बाक़ी 4.5% Comission Vle द्वारा प्रत्येक Week में किए गए Insurance पर बनाने वाले Comission को CSC Digital Sewa Wallet /Account में Credit किया जाएगा! आने वाले समय में यह Addional Comission भी Policy बनाते समय सी एस सी वालेट से किए जा रहे भुगतन में से नहीं काटा जाएगा और Vle को पूरा कमीशन तुरंत ही मिल ज़ाया करेगा!

Sharing Is Caring:

Leave a Comment